खेकड़ा,07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय मजदूर रोहित की बिजली के करंट से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रोहित खेत में ईख बांधने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे रोहित उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और अधिकारियों की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया।
मृतक की पहचान गांव ठोला, थाना तीतरो, जिला सहारनपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है। वह पिछले दस वर्षों से अब्दुलपुर गांव में किसान योगेश शर्मा के खेतों में कार्यरत था और वर्तमान में गन्ने की कटाई व बंधाई का काम कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार रोहित मेहनती और जिम्मेदार मजदूर था।
उसके चार छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब संकट में पड़ गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ,रोहित के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


