बिनौली,07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। स्थानीय जय पारस पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने मनमोहक, आकर्षक व रंग बिरंगी राखियां बनाकर प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा राहुल जैन ने कहा कि, रक्षाबंधन भाई और बहन के बीच प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का त्योहार है। राखी सिर्फ एक धागा ही नहीं बल्कि, एक भावना है। यह त्योहार हमें यह याद दिलाता है कि, जीवन में रिश्तों की अहमियत सबसे ज्यादा है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में ऐसे त्योहार हमें अपनों के करीब लाते हैं, और रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि,पर्यावरण के अनुकूल राखी का उपयोग करके, बहनों की शिक्षा को प्राथमिकता देकर और समाज में भाईचारे की भावना फैलाकर हम रक्षाबंधन को और भी खास बना सकते हैं। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सन्मति हाउस प्रथम, शांतिनाथ हाउस व महावीर हाउस संयुक्त रूप से द्वितीय तथा आदिनाथ हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता विद्यार्थियों को प्रबंधक सुनील कुमार जैन ने पुरस्कृत किया। आयोजन में नीतू शर्मा, नवनीत उज्ज्वल, सपना धामा, रुचि शर्मा, साक्षी, मोनिका शर्मा, अर्चिता जैन, नीरू परवाल, सीमा, अर्चना शर्मा, ममता शर्मा, अनन्या, शिवांगी त्यागी आदि का भरपूर सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |