बागपत,06 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद बागपत में वित्तीय वर्ष 2025-26 से उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना की डीएमसी बैठक आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ व्यावसायिक बागवानी की ओर भी प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कीवी, ड्रैगन फ्रूट जैसी उच्च मूल्य की फसलों की खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर किसानों के लिए जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण शिविर और तकनीकी मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि, योजना के तहत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित निदेशालय से भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
इनमें आम रोपण, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, शाकभाजी कार्यक्रम,ग्लेडियोलस, धनिया, प्याज, लहसुन, सब्जियों के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन, मधुमक्खी पालन, फेंसिंग, मचान निर्माण, फूट कवर वितरण, ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण तथा जनपद स्तरीय सेमिनार/गोष्ठियों जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इन लक्ष्यों में सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग हेतु पृथक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
बताया कि,योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो उद्यान विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे। पंजीकरण ‘प्रथम आवक, प्रथम पावक’ की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए किसानों को भूमि की खतौनी, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर के साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण कराना होगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा (वित/राजस्व), जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |