दोघट,06 अगस्त 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के निरपुड़ा गांव की एक वृद्धा महिला को सरकारी रिकॉर्ड में मृत दर्शाकर उसकी पेंशन रोक दी गई।उक्त महिला के पति रामकिशन का पहले ही देहांत हो चुका है तथा बेटे अलग मकान बनाकर रहते हैं। ऐसे में वृद्धा व विधवा महिला ने पेंशन की काफी इंतजार के बाद इस मामले को डीएम बागपत व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
वृद्धा कमलेश ने बताया कि ,वह अब अकेली रहती है, जबकि उनके दोनों बेटे अलग मकान में रहते हैं। उनकी वृद्धा पेंशन 15 जून 2024 को अचानक बंद कर दी गई। जब उन्होंने पंचायत सचिव से इसका कारण पूछा, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कमलेश का कहना है कि जब वह जीवित हैं, तो उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत क्यों दिखाया जा रहा है। पेंशन बंद होने से उनके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई हैं।
कमलेश की पेंशन प्रकरण पर बीडीओ बिनौली नरेंद्र सिंह ने कहा कि,उनके संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं था।आश्वासन दिया कि इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि, त्रुटि किस स्तर पर हुई तथा किसकी लापरवाही से हुई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |