Monday, September 1, 2025

National

spot_img

खेकड़ा की बेटी नीरा आर्य को श्रद्धांजलि देगा नीदरलैंड , विशिष्ट अतिथि होंगे कवि बलबीर सिंह करुण व पत्रकार तेजपाल धामा

साझा संसार फाउंडेशन, नीदरलैंड के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास दूबे, नीदरलैंड करेंगे, जबकि संयोजक नीदरलैंड के बहुचर्चित शिक्षाविद रामा तक्षक हैं।

खेकड़ा,06 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस बार विदेशी धरती पर महान क्रांतिकारी व आजाद हिन्द फौज की सेनानी तथा भारत की प्रथम महिला गुप्तचर नीरा आर्य को एक कार्यक्रम के माध्यम से नीदरलैंड श्रद्धांजलि देगा। एम्सटर्डम, नीदरलैंड में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राजदूत, नीदरलैंड श्रीकुमार तुहिन करेंगे। साझा संसार फाउंडेशन, नीदरलैंड के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास दूबे, नीदरलैंड करेंगे, जबकि संयोजक नीदरलैंड के बहुचर्चित शिक्षाविद रामा तक्षक हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में नीदरलैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय आलोक शर्मा, अश्विनी केगांवकर, महेश वल्लभ पांडेय व डॉ राघव पाठक भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नीरा आर्य के योगदान पर अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम 9 अगस्त शनिवार को भारतीय समयानुसार 9 बजे सायंकाल से शुरू होगा। एम्सटर्डम के स्थानीय चैनलों सहित, इसका प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर भी लाइव रहेगा।

कार्यक्रम में भारत की ओर से महाकवि बलवीर सिंह करूण और नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय खेकड़ा के संस्थापक तेजपाल​ सिंह धामा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे भी स्वतंत्रता आंदोलन के अनछुए पहलुओं पर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

खेकड़ा की बेटी नीरा आर्य को श्रद्धांजलि देगा नीदरलैंड , विशिष्ट अतिथि होंगे कवि बलबीर सिंह करुण व पत्रकार तेजपाल धामा

साझा संसार फाउंडेशन, नीदरलैंड के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास दूबे, नीदरलैंड करेंगे, जबकि संयोजक नीदरलैंड के बहुचर्चित शिक्षाविद रामा तक्षक हैं।

खेकड़ा,06 अगस्त 2025 (यूटीएन)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस बार विदेशी धरती पर महान क्रांतिकारी व आजाद हिन्द फौज की सेनानी तथा भारत की प्रथम महिला गुप्तचर नीरा आर्य को एक कार्यक्रम के माध्यम से नीदरलैंड श्रद्धांजलि देगा। एम्सटर्डम, नीदरलैंड में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राजदूत, नीदरलैंड श्रीकुमार तुहिन करेंगे। साझा संसार फाउंडेशन, नीदरलैंड के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन विश्वास दूबे, नीदरलैंड करेंगे, जबकि संयोजक नीदरलैंड के बहुचर्चित शिक्षाविद रामा तक्षक हैं।

कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में नीदरलैंड में रह रहे अनिवासी भारतीय आलोक शर्मा, अश्विनी केगांवकर, महेश वल्लभ पांडेय व डॉ राघव पाठक भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नीरा आर्य के योगदान पर अपने विचार प्रकट करेंगे। कार्यक्रम 9 अगस्त शनिवार को भारतीय समयानुसार 9 बजे सायंकाल से शुरू होगा। एम्सटर्डम के स्थानीय चैनलों सहित, इसका प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर भी लाइव रहेगा।

कार्यक्रम में भारत की ओर से महाकवि बलवीर सिंह करूण और नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय खेकड़ा के संस्थापक तेजपाल​ सिंह धामा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे भी स्वतंत्रता आंदोलन के अनछुए पहलुओं पर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES