खेकड़ा,05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले महान शिक्षाविद् स्वामी डालचंद शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को महामना मालवीय डिग्री कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि, स्वामी डालचंद शर्मा ने भारतरत्न पं मदन मोहन मालवीय जी से प्रेरणा लेकर वर्ष 1936 में शिक्षा प्रसारक मंडल, खेकड़ा की स्थापना की थी। ग्रामीण अंचल के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने एंग्लो संस्कृत जूनियर हाई स्कूल की स्थापना की, जो आगे चलकर खेकड़ा में शिक्षा का केंद्र बिंदु बन गया।
इन्हीं प्रयासों का परिणाम था कि, वर्ष 1959 में महामना मालवीय डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई, जो आज भी हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस संस्था से शिक्षित होकर कई छात्र देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल ही में इसी कॉलेज के पूर्व छात्र राजेश कुमार गुप्ता ने जबलपुर हाईकोर्ट के जज के रूप में पदभार ग्रहण किया, जो कॉलेज और नगर दोनों के लिए गौरव का विषय है।
गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वामी जी के आदर्शों, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में उनके योगदान को विस्तार से बताया। अंत में स्वामी डालचंद जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |