बागपत, 05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद के डगरपुर गांव में तालाब हुआ ओवरफ्लो । पानी गलियों और घरों में घुसा। आवागमन के रास्ते भी हुए बाधित। समाधान के लिए थक हार कर स्थिति बद से बदतर होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का नया तरीका इजाद किया और रास्ते में हुए जलभराव में लगाने लगे धान।
बता दें कि, डगरपुर गांव में पिछले काफी समय से तालाब का दूषित पानी ओवरफ्लो होकर गलियों, रास्तों और घरों में भरा हुआ है। ग्रामीणों को इस दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण गांव में बुखार जैसी बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। परेशान ग्रामीणों ने अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए ध्यान आकर्षित करने हेतु एक अनोखा प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने गलियों में भरे पानी में धान की पौध लगाकर विरोध जताया और खूब ध्यान खींचा। उनके इस कार्य की विडियो बनाकर मुख्यमंत्री को भी भेजे जाने की बात कही जा रही है। साथ ही प्रदर्शन के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित करने का प्रयास किया है। इस दौरान प्रदर्शन में राधे, कुणाल, अशोक, महेश, गजराज, बबलू, प्रवीण, मनीष, रोहित, महिपाल और सन्नी सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |