बागपत,04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व नगर पालिका बागपत के सीमा विस्तार की संभावनाएं बढी। सीमा विस्तार संबंधी प्रस्तावों के परिप्रेक्ष्य में मांगी गई सूचनाओं के साथ नई रिपार्ट शासन को भेजी गई।इसबार नयागांव हमीदाबाद व सिसाना का पूरा क्षेत्र नगर पालिका के प्रस्तावित नक्शे में शामिल किया गया है।
बता दें कि, बागपत नगर पालिका में अभी तक केवल शहर का क्षेत्र ही शामिल रहा है। नयागांव हमीदाबाद और सिसाना के शहर से सटे हुए होने के बावजूद अभी तक शहरी सुविधा से वंचित हैं। इसके साथ ही सिसाना के करीब कलक्ट्रेट, विकास भवन, जिला अस्पताल, न्यायालय आदि अन्य सरकारी कार्यालय भी हैं।
इसको देखते हुए ही बागपत सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन व भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर नगर पालिका के विस्तारीकरण की मांग रखी थी। जिसपर शासन से डीएम को पत्र भेजकर नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव मांगा था।
नगर पालिका व तहसील से प्रस्ताव तैयार कराकर डीएम अस्मिता लाल ने उसको शासन को भेज दिया था, लेकिन वहां से इन दोनों गांवों के खसरा संख्या के साथ पूरा नक्शा भी मांगा गया। गत सप्ताह तहसील और नगर पालिका की टीम इसको तैयार करने में लगी रही तथा नक्शा तैयार कराकर रिपोर्ट में खसरा संख्या शामिल कराए गए। इससे अब यह साफ हो गया कि नयागांव हमीदाबाद व सिसाना का पूरा क्षेत्र नगर पालिका में शामिल होगा। इस नई रिपोर्ट को तैयार कराकर शासन को भेज दिया गया है।
“शुगर मिल को भी गांव की नहीं, शहरी सुविधाओं से संपन्न कराने की तैयारी में जुटे भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर के अनुसार नगर पालिका का हिस्सा होने के बाद बागपत सहकारी चीनी मिल ,नयागांव हमीदाबाद व सिसाना को भी नागरिक सुविधाएं मिलने लगेंगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |