बागपत,03 अगस्त 2025 (यूटीएन)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 44 वां स्थापना दिवस रंग भवन आकाशवाणी संसद मार्ग पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इसमें पूरे देश से व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
बागपत से जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिला महामंत्री हंसराज गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष संजय गर्ग जिला मंत्री संदीप अग्रवाल मंडल मंत्री दीपक गोयल जिला उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता किशनपुर बिरल के अध्यक्ष यतेंद्र तोमर के नेतृत्व में 40 व्यापारियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारियों की समस्त समस्याओं के समाधान की घोषणा की और कहा, मैं भी पहले व्यापारी हूं ,बाद में मंत्री हूं। जो भी समस्याएं हैं ,आप हमारे संज्ञान में लाइए हम सब का समाधान करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी सभी व्यापारियों को 44 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, मोदी सरकार जीएसटी की समय समय पर समीक्षा करके व्यापारी के लिए सरल मसौदा तैयार करने में लगी हुई है।
सम्मेलन में मेरठ से विष्णु दत्त पाराशर के नेतृत्व में शामली से क्रांति सहित मंत्री ईश्वर कंसल जी के नेतृत्व में अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |