खेकडा,02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त उनके खाते में भेजी गई। किस्त भेजे जाने का मैसेज पाकर किसान गदगद हो गये। विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में इकट्ठा किसानों के मोबाइल पर मैसेज आते ही किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने की योजना भी एक दूसरे को बताई।
बता दें कि, काफी दिनों से किसान भाइयों को बेसब्री से इंतजार था। आज सभी विकास खंडों एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर इसका सजीव प्रसारण दिखाया गया। उप कृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी , जिला कृषि अधिकारी डॉ बाल गोविंद यादव ,भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विकास मलिक, डॉ सूरजभान , डॉ रविंद्र, डॉ अनंत कुमार समेत कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ महेश कुमार खोखर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और किसानों को जानकारी दी ।
इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा पर किसानों को कलमी पौधे बनाने की विधि बताई गई तथा ग्राफ्टिंग एवं बुडिंग के बारे में भी सजीव रूप में बताया गया। उनको प्रेक्टिकल करके दिखाया गया कि किस प्रकार आप घर पर ही नए पौधे तैयार कर सकते हैं। बाजार से महंगे दामों पर पौधे नहीं खरीदने पड़ेंगे।किसानों ने तकनीकी को अच्छी तरह सीखा और समझा तथा विभिन्न ग्रामों से कृषि सखियों ने भी पौधों में कलम चढ़ाना सीखा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |