खेकड़ा,02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के रेलवे रोड स्थित होराइजन किड्स एकेडमी के भव्य उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को प्रदेश और जिले के शीर्ष अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूर्व सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर देवेंद्र धामा द्वारा स्थापित इस शिक्षण संस्था का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक, साइबर क्राइम लखनऊ, पवन कुमार आईपीएस ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के साथ जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय भी मौजूद रहे।
इस दौरान अतिथियों को एनसीसी कैडेटों द्वारा सलामी दी गई और इसके बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा और मंच संचालन की दक्षता ने विद्यालय के समग्र विकास दृष्टिकोण को दर्शाया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों का समन्वय आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
उन्होंने बच्चों को उत्कृष्टता के लिए सतत् प्रयास करने की प्रेरणा दी और विद्यालय प्रबंधक ब्रिगेडियर देवेंद्र धामा व प्रधानाचार्या वंदना के प्रयासों की सराहना की, जो एक सुरक्षित, पोषित और प्रगतिशील शैक्षिक वातावरण तैयार करने में जुटे हैं। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्षा नीलम धामा, तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव, कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |