बागपत, 02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य ने गेस्ट हाउस में 2025 में हज कर लौटे हाजियों की आपबीती को ध्यान से सुना। इस दौरान हज से वापस आए हज यात्रियों ने मीना अराफात में खेमों में आने वाली परेशानियों से अवगत कराया, जिसको सुनकर कामरान खान ने हज कमेटी से वार्ता कर हज पर आने वाली दुश्वारियों को दूर कराने का भरोसा दिया।
जिला हज ट्रेनर हाजी सरफराज अहमद ने जिले में 2026 के हज फार्म भरने के लिए कोई भी सेन्टर नहीं होना भी परेशानी का कारण बताया। वहीं कामरान खान ने बागपत के आलिमों और मस्जिद के इमामों से भी वार्ता की ,जिसमें ज्यादा से ज्यादा हज 2026 के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया।
इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बागपत हाजी मौ शफीक ,आशिक इलाही बुलंदशहर जिलाध्यक्ष पसमांदा समाज डॉ रियासत अली फिरोज खान सत्तार मलिक आदि भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |