बागपत,02 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने आज तहसील खेकड़ा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
इस दौरान खेकड़ा तहसील में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम अस्मिता लाल ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी शिकायत को औपचारिकता के रूप में न लें, बल्कि समस्याओं की तह तक जाकर समाधान किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व, बिजली, जल आपूर्ति, पुलिस एवं ग्राम पंचायत से संबंधित प्रकरणों की गहराई से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खेकड़ा के एसडीएम निकेत वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, बिजली विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उधर, बड़ौत तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं बागपत तहसील में कुल 43 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस मौके पर शिकायतें मुख्य रूप से भूमि विवाद,राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, पेंशन, एवं पशु चिकित्सा से जुड़ी रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे प्राप्त शिकायतों की स्थिति की स्वयं निगरानी करें और समय-सीमा के भीतर संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें।डीएम व एसपी ने मौके पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व दिव्यांग जनों की शिकायतों को प्राथमिकता देने की भी बात कही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |