खेकड़ा, 01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम एवं उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों पर जागरूकता के उद्देश्य से आली संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बागपत की नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के प्रतिनिधि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम लखनऊ के आलमबाग होमटेल होटल में संपन्न हुआ। आली संस्था की हेड रेनू मिश्रा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नीतू ने किया। बतौर अतिथि डा शिखा (नाबार्ड), मनोवैज्ञानिक डॉ नेहा आनंद, प्रोफेसर डॉ अनु सिंह, डॉ पांडे, महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर तथा आईपीएस अनुप्रिया, प्रो मालिनी मौजूद रहीं।
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से आए प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। बागपत जिले से एसएनजीओ प्रतिनिधि के रूप में देवेंद्र कुमार धामा ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
विशेषज्ञों ने कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत निवारण प्रक्रिया और प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट पर विस्तार से जानकारी दी। देवेन्द्र धामा ने बागपत में संस्था के माध्यम से महिलाओं के उत्पीडन के रोकथाम में किए गए कार्यो का ब्यौरा दिया। प्रतिनिधियों ने उत्पीडन के खिलाफ जुटे रहने का संकल्प लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |