खेकड़ा, 01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुरुआत कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव राहुल जैन और कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीनाक्षी देवी ने जामुन, अमरूद, अशोक आदि फलदार पौधों को लगाकर की। परिसर में 20 से अधिक छायादार और फलदार पौधे शहतूत, शीशम, चांदनी आदि लगाए गए। कॉलेज प्रशासन ने इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली।
पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में अंजलि, आरती, शिवानी, आंचल सहित अन्य छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में निखलेश कुमार, दीपक कुमार, दिशा जैन, विशाखा शर्मा, टीना जैन, नीलम, दीपा, सत्य प्रकाश आदि का विशेष सहयोग रहा।वक्ताओं ने छात्रों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |