खेकड़ा,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। उच्च क्षमता की विद्युत लाइनों पर कार्य करने वाले बिजली विभाग के कर्मियों की सुरक्षा अब बेहतर होगी। शुक्रवार को टाउन बिजलीघर परिसर में लाइनमैनों को सुरक्षा टूल किट वितरित की गई। इससे बिजली कर्मियों ने राहत की सांस ली और विभाग का आभार जताया।
गौरतलब है कि लाइनमैन अक्सर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभों पर चढ़कर मरम्मत कार्य करते हैं, जिससे उन्हें जान का खतरा बना रहता है। बीते वर्षों में सुरक्षा उपकरणों की कमी के चलते कई लाइनमैनों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
विभागीय अवर अभियंता (जेई) राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टूल किट में टॉर्च, सेंसरयुक्त हेलमेट, हार्नेस, फ्लैश जैकेट, एफआरपी लैडर, अर्थिंग चेन, सेंसर टेस्टर आदि उपकरण शामिल हैं, जो करंट की स्थिति में पहले ही अलर्ट साउंड के जरिए चेतावनी देंगे, जिससे समय रहते खतरे से बचा जा सकेगा।
लाइनमैनों ने कहा कि, यह टूल किट उनके लिए जीवनरक्षक साबित होगी। उपकरण मिलने से अब वे सुरक्षित तरीके से अपने कार्य कर सकेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


