बागपत, 01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जनपद के बड़ौत नगर की पट्टी चौधरान में बिना अनुमति लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा टावर लगाए जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। इस संबंध में बडी संख्या में आए महिलाओं सहित युवाओं व बुजुर्गों ने एक ज्ञापन के जरिये जिलाधिकारी को बताया कि, टावर लगाने हेतु कोई एनओसी भी नहीं ली गई है।
बडौथ नगर की पट्टी चौधरान के निवासियों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे संजीव, राजीव चौधरी, सुकरमपाल,अनीस, रवि, इमरान, शकील, इरफान ,सलमा आदि ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा मोहल्ले में बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के ही मोबाइल टावर लगाया जा रहा है।बताया कि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां तक दी जाने लगीं।
प्रदर्शनकारी मोहल्लावासियों ने डीएम से मिलकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि, बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र और बिना अनुमति के टावर लगाना, न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इससे आसपास के लोगों की सेहत और सुरक्षा को भी खतरा है। वहीं डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बड़ौत एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं। अब प्रशासन यह जांच करेगा कि, टावर लगाने की प्रक्रिया में कोई अनुमति ली गई थी या नहीं। साथ ही यदि धमकी के आरोप सही हैं, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


