रटौल, 01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। साधन सहकारी समिति के सचिव नितेश कुमार का 26 जुलाई को दिमाग की नस फटने से हुआ निधन। समिति परिसर में सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और किसानों ने भाग लिया। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि, नितेश कुमार का कम उम्र में निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हमेशा किसानों के हित के लिए समर्पित रहकर काम किया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर हसन ने नितेश कुमार को सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व वाला बताया। समिति के चेयरमैन मस्तराम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में समिति परिवार उनके परिजनों के साथ है।
श्रद्धांजलि सभा में उप चेयरमैन हाजी इसरार, साधू, फारूख, मुबारिक, सुरेंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |