हरदोई,01 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 20 वी किस्त का हस्तानान्तरण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 02 अगस्त 2025 को प्रातः 11.00 बजे से वाराणसी से किया जायेगा। जिसका सजीव प्रसारण जनपद, विकास खण्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं ग्राम पंचायत स्तर) पर किया जायेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र स्तर/जिला स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय/ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी कार्यकम सम्पादन कराने हेतु अपने स्तर से जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चि करायेगे । पी०एम० किसा न उत्सव दिवस कार्यकम के सफल आयोजन हेतु जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषक सभागार, कृषि फार्म बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया जायेगा।
कार्यकम हेतु उप कृषि निदेशक नोडल अधिकारी एवं उप संम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर हरदोई सह नोडल होंगे, जो कार्यकम आयोजित करायेंगे । कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा मा० राज्य सभा/लोक सभा/अध्यक्ष जिला पंचायत/विधान परिषद सदस्य/विधान सभा सदस्य की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाये। कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि विज्ञान केन्द्र स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई प्रथम एवं सण्डीला द्वितीय, के सभागार में आयोजित किया जायेगा। अध्यक्ष के०वी० के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक सह नोडल होंगे। जो कार्यकम आयोजित करायेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा मा० राज्य सभा/लोक सभा/अध्यक्ष जिला पंचायत/विधान परिषद सदस्य/विधान सभा सदस्य की भी सहभागिता सुनिश्चित सुनिश्चित की जाये।
विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास खण्ड स्थित सभागार में किया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) को सह नोडल नामित किया जाता है। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकम का सजीव प्रसारण पंचायत भवन में किया जायेगा। जिसमें ग्राम प्रधान प्रगतिशील कृषक सम्मानित कृषक, कृषि सखी, बीमा, ड्रोन सखी, पशु सखी, बैंक सखी एवं विभिन्न गतिविधियों से सम्बधित औसतन 50 लोग प्रतिभाग करेगे। स्थानीय स्तर पर वी०एन०ओ० द्वारा इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये किसान ई-मित्र चौट बोट और KYS Module के उपयोग की जानकारी देंगे। कार्यकम हेतु ग्राम विकास अधिकारी/सचिव को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है जिसमें कृषि एवं राजस्व विभाग के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक भाग लेगे। पंचायत भवन में स्थापित इंटरनेट/कम्प्यूटर का उपयोग कर कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया जायेगा।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक सजीव प्रसारण कराने के लिये नोडल अधिकारी होगे। वी०एन०ओ०/ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिको के द्वारा समस्त सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये यह अवगत कराया जाय कि उन्हे शासकीय सुविधाओं में देय धनराशि सीधे आधार सीडेड खाते मे हस्तांतरित की जा रही है। उपरोक्त कार्यकमो में पीएम किसान समृद्धि, सहकरिता, मण्डी समिति PACS तथा FPO पर अधिक से अधिक कृषको की सहभागिता सुनिश्चित की जाये तथा उपस्थित लाभार्थियों की 2-2 मिनट की वीडियों वाइट्स कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सोशल मीडिया हैण्डल पर साझा किया जाये।
प्रत्येक स्तर के आयोजन स्थल पर कृषको को बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसी के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से मृदा स्वास्थ्य कार्ड व अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जायेगा। उपरोक्त कार्यकम का विभिन्न सोशल मीडिया संशाधनो/प्रचार माध्यमो/प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे कार्यकम का सफल आयोजन किया जा सके।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |