बागपत, 30 जुलाई 2025 (यूटीएन)। राज्य सरकार की प्रमुख शिक्षा उन्मुख पहल, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद में योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना प्रदेश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जरूरतमंद व होनहार छात्रों को निःशुल्क मार्गदर्शन एवं कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
बता दें कि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तर पर दो प्रमुख श्रेणियों के कोर्स संचालित किए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें प्रथम श्रेणी NEET/NDA तथा अन्य विज्ञान आधारित प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, जिसके अंतर्गत भौतिक विज्ञान विषय के लिए प्राध्यापक की आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास भौतिक विज्ञान में M.Sc (प्रथम श्रेणी में) अथवा MBBS की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
दूसरी श्रेणी में SSC, UPP, रेलवे तथा अन्य एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिनके लिए हिंदी विषय में विशेषज्ञता रखने वाले ऐसे उम्मीदवारों की आवश्यकता है जिन्होंने आईएएस की मुख्य परीक्षा या पीसीएस का साक्षात्कार उत्तीर्ण किया हो या कम से कम दो बार PCS मुख्य परीक्षा में शामिल हुए हों। इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से ऐसे विशेषज्ञों की तलाश की जा रही है ,जो शिक्षण का पर्याप्त अनुभव रखते हों और छात्रों को सफलता के लिए सही दिशा दिखा सकें।
योग्य अभ्यर्थी दिनांक 3 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं अनुभव से संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। आवेदन व्यक्तिगत रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, बागपत में जमा किया जा सकता है अथवा विभाग की आधिकारिक ईमेल आईडी dswbaghpat@dirsamajkalyan.in पर भी भेजा जा सकता है।
जनपद बागपत में इस योजना के तहत योग्य विशेषज्ञों का चयन कर कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय तैयारी का अवसर मिल सके।