खेकडा,29 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद में सुबह मौसम ने करवट ली और जगह जगह तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे की मूसलाधार बारिश से खेकड़ा कस्बे के कई प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए।
कस्बे के मुख्य प्रवेश मार्ग पाठशाला मार्ग, रेलवे मार्ग, जैन कॉलेज मार्ग, यादव चौक और तांगा स्टैंड , बाजार जैसे व्यस्त इलाकों में भी करीब दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों को जलभराव के बीच से ही आवागमन करना पड़ा, जिससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
स्थानीय प्रशासन की ओर से जलनिकासी को लेकर कोई त्वरित व्यवस्था न दिखने से लोग नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए। यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो आने वाले दिनों में बीमारियों और गंदगी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है, ऐसा लोगों का कहना है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |