Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

आजादी के लिये संघर्ष करने वाले बसौद गाँव के लोग दुर्गंधयुक्त हवा में सांस लेने के लिए मजबूर

दुर्भाग्य की बात यह है कि, सभ्य एवं स्वस्थ के समाज के लिये स्वच्छता बहुत जरूरी है ,यह सब जानते हैं, लेकिन जनपद बागपत के पिलाना ब्लॉक के गांव बसौद की वर्तमान स्थिति बिल्कुल विपरीत नजर आती है।

बागपत,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। क्रांति ग्राम बसौद के मुख्य द्वार पर लगा गंदगी का अम्बार सरकार के सभी अभियानों की पोल खोलने के लिए काफी है। दुर्भाग्य की बात यह है कि, सभ्य एवं स्वस्थ के समाज के लिये स्वच्छता बहुत जरूरी है ,यह सब जानते हैं, लेकिन जनपद बागपत के पिलाना ब्लॉक के गांव बसौद की वर्तमान स्थिति बिल्कुल विपरीत नजर आती है। गाँव में मुख्य प्रवेश द्वार पर बने क्रांति द्वार पर कूडे का ढेर गाँव में फैली गंदगी का प्रमाण दे रहा है।

युवा चेतना मंच के महासचिव एड समीर अहमद ने गाँव में फैली गन्दगी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, बसौद गाँव को 1857 के महासंग्राम में देशवासियों को आजादी की हवा में सांस दिलाने के लिए अहम योगदान रहा और क्रांति ग्राम का दर्जा प्राप्त किया, लेकिन आज ये गांव कूडा ग्राम बनने के कगार पर है और गंदगी में सांस लेने को मजबूर है ,जो बेहद दुखद है।

गाँव के क्रांति द्वार, मुख्य अड्डा, राजबाहे, ऐतिहासिक तालाब आदि पर बहुत ज्यादा गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण ग्रामवासी महामारियों की चपेट में आ सकते हैं,लेकिन सम्बन्धित अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि की खामोशी के कारण ये गंदगियों का अम्बार खूब फल फूल रहा है जो चिन्ता का विषय है।

उन्होंने कहा कि वे शासन एवं प्रशासन से संज्ञान लेकर तुरन्त कार्रवाई की मांग करते है और ग्रामवासियों से भी अपील करते है कि ,गाँव को कचरा मुक्त बनाने के लिये एकजुट होकर सहयोग करें।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

आजादी के लिये संघर्ष करने वाले बसौद गाँव के लोग दुर्गंधयुक्त हवा में सांस लेने के लिए मजबूर

दुर्भाग्य की बात यह है कि, सभ्य एवं स्वस्थ के समाज के लिये स्वच्छता बहुत जरूरी है ,यह सब जानते हैं, लेकिन जनपद बागपत के पिलाना ब्लॉक के गांव बसौद की वर्तमान स्थिति बिल्कुल विपरीत नजर आती है।

बागपत,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। क्रांति ग्राम बसौद के मुख्य द्वार पर लगा गंदगी का अम्बार सरकार के सभी अभियानों की पोल खोलने के लिए काफी है। दुर्भाग्य की बात यह है कि, सभ्य एवं स्वस्थ के समाज के लिये स्वच्छता बहुत जरूरी है ,यह सब जानते हैं, लेकिन जनपद बागपत के पिलाना ब्लॉक के गांव बसौद की वर्तमान स्थिति बिल्कुल विपरीत नजर आती है। गाँव में मुख्य प्रवेश द्वार पर बने क्रांति द्वार पर कूडे का ढेर गाँव में फैली गंदगी का प्रमाण दे रहा है।

युवा चेतना मंच के महासचिव एड समीर अहमद ने गाँव में फैली गन्दगी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, बसौद गाँव को 1857 के महासंग्राम में देशवासियों को आजादी की हवा में सांस दिलाने के लिए अहम योगदान रहा और क्रांति ग्राम का दर्जा प्राप्त किया, लेकिन आज ये गांव कूडा ग्राम बनने के कगार पर है और गंदगी में सांस लेने को मजबूर है ,जो बेहद दुखद है।

गाँव के क्रांति द्वार, मुख्य अड्डा, राजबाहे, ऐतिहासिक तालाब आदि पर बहुत ज्यादा गंदगी फैली हुई है, जिसके कारण ग्रामवासी महामारियों की चपेट में आ सकते हैं,लेकिन सम्बन्धित अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि की खामोशी के कारण ये गंदगियों का अम्बार खूब फल फूल रहा है जो चिन्ता का विषय है।

उन्होंने कहा कि वे शासन एवं प्रशासन से संज्ञान लेकर तुरन्त कार्रवाई की मांग करते है और ग्रामवासियों से भी अपील करते है कि ,गाँव को कचरा मुक्त बनाने के लिये एकजुट होकर सहयोग करें।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES