खेकड़ा,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में रविवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) सर्वर डाउन होने के कारण पूरी तरह ठप्प रही। इससे कस्बे और क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल सका, जिससे वे मायूस होकर घर लौटने को मजबूर हो गए। राशन की दुकानों पर सुबह से ही उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, लेकिन सर्वर की तकनीकी खामी के चलते पॉस मशीनें काम नहीं कर सकीं। इससे वितरण कार्य पूरी तरह बाधित हो गया।
उपभोक्ताओं ने बताया कि यह समस्या कोई पहली बार नहीं हुई है, बल्कि हर महीने किसी न किसी दिन यह तकनीकी गड़बड़ी सामने आ जाती है। वकील, गफ्फार, मदन, मोमिना, आशा, बीरो, दर्शन, सलमा, जमीला, हनीफ सहित कई उपभोक्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि जरूरतमंद लोग राशन से वंचित न रहें। लोगों ने चेताया कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर विरोध दर्ज कराएंगे।