Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

बिनौली में हुआ सीसी रोड का लोकार्पण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना हमारी प्राथमिकता

पूर्वी यमुना नहर की सिंचन क्षमता पुनर्स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं, हिंडन नदी पर झुंडपुर तथा कृष्णा नदी पर असारा में पुल पर बनवाने का प्रयास भी जारी है।

बिनौली,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। गांव में रविवार को विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का छपरौली विधायक डा अजय कुमार ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बिनौली गांव में विधायक निधि योजना के अंतर्गत 24.32 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विधायक डा अजय कुमार ने विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुई सभा में उन्होंने कहा कि, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना उनकी प्राथमिकता है।

बताया कि, छपरौली से किशनपुर बिराल सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वी यमुना नहर की सिंचन क्षमता पुनर्स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं, हिंडन नदी पर झुंडपुर तथा कृष्णा नदी पर असारा में पुल पर बनवाने का प्रयास भी जारी है।

विधायक ने बताया कि,पिछ्ले वित्तीय वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में 93 सड़कें स्वीकृत करायी गई, कुछ सड़को पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ पर जल्द कार्य शुरू होगा। 18 किमी लंबी बिजवाड़ा नहर की पटरी पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। चौगामा क्षेत्र के राजवाहो एवं कई माइनरो की पटरी करीब 45 किमी पक्का कराया जा रहा है। कांहड देवी मंदिर का 70 लाख की लागत से शीघ्र जीर्णोद्धार होगा। कुर्डी और गांगनौली में स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव पर कार्रवाई प्रकियाधीन है। उन्होंने कहा रालोद किसान मजदूर के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा हुए फूल माला से जोरदार स्वागत कर समस्याएं बताई,जिनको शीघ्र समाधान कराने का विधायक ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, श्रीपाल धामा राजू तोमर सिरसली, रामपाल हिलवाडी, उपेंद्र प्रधान, रामपाल प्रधान, कुलवीर सिंह, मास्टर अमित धामा, सुधीर तोमर, गुलबीर सिंह, रविंद्र हट्टी, गगन धामा, मोहित सोलंकी आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बिनौली में हुआ सीसी रोड का लोकार्पण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना हमारी प्राथमिकता

पूर्वी यमुना नहर की सिंचन क्षमता पुनर्स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं, हिंडन नदी पर झुंडपुर तथा कृष्णा नदी पर असारा में पुल पर बनवाने का प्रयास भी जारी है।

बिनौली,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। गांव में रविवार को विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का छपरौली विधायक डा अजय कुमार ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बिनौली गांव में विधायक निधि योजना के अंतर्गत 24.32 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर विधायक डा अजय कुमार ने विधिवत् लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुई सभा में उन्होंने कहा कि, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना उनकी प्राथमिकता है।

बताया कि, छपरौली से किशनपुर बिराल सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वी यमुना नहर की सिंचन क्षमता पुनर्स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं, हिंडन नदी पर झुंडपुर तथा कृष्णा नदी पर असारा में पुल पर बनवाने का प्रयास भी जारी है।

विधायक ने बताया कि,पिछ्ले वित्तीय वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में 93 सड़कें स्वीकृत करायी गई, कुछ सड़को पर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और कुछ पर जल्द कार्य शुरू होगा। 18 किमी लंबी बिजवाड़ा नहर की पटरी पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। चौगामा क्षेत्र के राजवाहो एवं कई माइनरो की पटरी करीब 45 किमी पक्का कराया जा रहा है। कांहड देवी मंदिर का 70 लाख की लागत से शीघ्र जीर्णोद्धार होगा। कुर्डी और गांगनौली में स्टेडियम निर्माण के प्रस्ताव पर कार्रवाई प्रकियाधीन है। उन्होंने कहा रालोद किसान मजदूर के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ मिल रहा है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा हुए फूल माला से जोरदार स्वागत कर समस्याएं बताई,जिनको शीघ्र समाधान कराने का विधायक ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, श्रीपाल धामा राजू तोमर सिरसली, रामपाल हिलवाडी, उपेंद्र प्रधान, रामपाल प्रधान, कुलवीर सिंह, मास्टर अमित धामा, सुधीर तोमर, गुलबीर सिंह, रविंद्र हट्टी, गगन धामा, मोहित सोलंकी आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES