कछौना,27 जुलाई 2025 (यूटीएन)। विकासखंड की ग्राम पंचायत कलौली से भ्रष्टाचार का ताजा मामला सामने आया है, जहां पर पिछले 10 दिनों से हर रोज कागजों पर 45 लेबरों द्वारा डुबकिया तालाब की सफाई कार्य करना दिखाया जा रहा है, जबकि डुबकिया तालाब की तस्वीरें देख आप दंग रह जाएंगे। अगर कागजों की माने को पिछले 10 दिनों में करीब 450 लेबर डुबकिया तालाब की सफाई डुबकी लगा लगाकर कर रहे है, उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के चाहे जितने दावे कर ले, लेकिन भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्त करा ही नहीं पाएगी.
संबंधित कार्यालयों में बैठे अफसर खुद ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है, जो तस्वीरें कार्य की कागजों पर दिखाई जा रही है क्या ये तस्वीरें अफसरों को नहीं दिखाई पड़ रही? या फिर अफसर ये अंदाजा लगा रहे है कि ऊपरी सतह तक पानी से भरे इस डुबकियां तालाब की सफाई का कार्य मजदूर डुबकी लगा लगाकर कर रहे है.
प्रधानों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार तथा अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को देखने के बावजूद भी नजरअंदाज करते हुए देख आप अंदाजा लगा सकते है,कि अफसरों को समय पर चढ़ावा मिल रहा है, तभी अफसर भ्रष्टाचार को नजरअंदाज कर रहे हैं। मनरेगा पोर्टल पर जो फ़ोटो अपलोड की गईं हैं वो भी फर्जी हैं। फ़ोटो से फ़ोटो खींचकर उओलोअफ़ किया गया है। एक ही फ़ोटो को बार बार अपलोड किया गया है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |