खेकड़ा, 26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज मनाई गई।महोत्सव पर बच्चे हरे रंग सहित आकर्षक रंग – बिरंगे परिधान पहनकर स्कूल आए। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। बच्चों ने सावन के लोकगीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सब बच्चों ने झूले का आनंद लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने तीज के महत्व को बताया।
तीज का त्यौहार हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्कूल के प्रबंधक नरेश शर्मा ने सभी अध्यापिकाओं व छात्राओं को तीज की बधाई दी।
इस अवसर पर अलीना को तीज क्वीन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सावन के झूले पर राधा कृष्ण की झांकी में प्रथम पुरस्कार राधा बनकर आई प्रीशा गोयल और कृष्ण के रूप में यथार्थ सिंघल को दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमल शर्मा रेखा शर्मा, नीतू पांडे, राधिका शर्मा, अंजलि, शिवानी वर्मा, दीपा शर्मा, दीपा चौहान, पायल धामा, खुशी धामा, ईशा यादव , सारिका रस्तोगी, नीतू धामा आदि का सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |