खेकड़ा,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में शनिवार को हरियाली तीज, कारगिल विजय दिवस और पेरेंट्स डे के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उल्लास, हरियाली, देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों से सराबोर रहा।
तीज पर्व के उपलक्ष्य में सभी अध्यापिकाएं पारंपरिक हरे परिधान में सजी नजर आईं, वहीं छात्राओं ने भी मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेकर हाथों पर खूबसूरत डिजाइन सजाईं। उन्होंने अपने घरों से पारंपरिक हरे व्यंजन भी लाकर तीज उत्सव को जीवंत किया।
जूनियर वर्ग की छात्राओं ने झूलों पर पींगें भरते हुए उत्सव का आनंद उठाया। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल और उप प्रधानाचार्य राखी झा ने सभी प्रतिभागियों की कला और सहभागिता की सराहना की।
इसी दिन कारगिल विजय दिवस और पेरेंट्स डे पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता पाठ, नृत्य और देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शौर्य और बलिदान को रेखांकित किया। विद्यालय प्रशासन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनके हौसले को और ऊंचा किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |