छपरौली,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रालोद विधायक डॉ अजय कुमार द्वारा गांव रहतना व आजमपुर मुलसम में नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर हुए स्वागत कार्यक्रम में डॉ अजय कुमार ने कहा कि, मेरा पूरा ध्यान किसान मजदूर वर्ग के लिए चिंतन करना, विकास के कार्यों को गति देना, शिक्षा, चिकित्सा तथा सड़कों का जाल बिछाना आदि पर विशेष रूप से है|
रालोद विधायक ने कहा कि, पूर्वी यमुना नहर, जो किसानों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है, के लिए शासन से 55 करोड़ रुपए की लागत से नहर की पुनर्स्थापना करने का विशेष प्रयास है। चौगामा नहर तथा उससे जुड़ी हुई अन्य माइनर की सफाई हेतु धनराशि स्वीकृत कराई गयी है। ककडीपुर से माखर पुलिया तक बायीं पटरी पर सड़क पक्का मार्ग बनाने का कार्य जारी है।
बताया कि,छपरौली से बिराल तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर है | झुंडपुर और असारा मे नदी पर पुल बनवाने का प्रस्ताव दिया गया है जिस पर जल्दी ही काम शुरु होने की आशा है |
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर ने कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और कारगिल युद्ध में शहीद 500 से अधिक अधिकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वीर नारियों को नमन कर उनके लिये कल्याणकारी योजनाओं की मांग रखी |
इस मौके पर कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर, कैप्टन कृष्णपाल सिंह, मा सुरेश राणा, मा मनोज तोमर, नरेश बरवाला, पप्पू पहलवान, प्रधान शिक्षा देवी, राजू तोमर सिरसली आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |