Tuesday, September 2, 2025

National

spot_img

साप्ताहिक मार्केट बंदी प्रभावी हो, श्रमिकों को मिले अवकाश, शिकायत के झूठे निस्तारण पर हो कार्यवाही

ज्ञापन में बताया गया है कि,सीएम पोर्टल पर शहर की बस्ती आजाद नगर, गली गोरखनाथ मंदिर वाली में बिजली लाईन व विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत का बिजली विभाग द्वारा दो तरीके से निस्तारण किया गया।

बड़ौत,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी को प्रभावी ढंग से लागू कराते हुए दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया।वहीं मांग की गई कि, आदेश का कथित तौर पर फोलो नहीं कराने वाले श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार भदौरिया के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में बताया गया है कि,सीएम पोर्टल पर शहर की बस्ती आजाद नगर, गली गोरखनाथ मंदिर वाली में बिजली लाईन व विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत का बिजली विभाग द्वारा दो तरीके से निस्तारण किया गया। पहले बताया कि, गली की स्ट्रीट लाइट ठीक कर दी गई है तथा विद्युत कनेक्शन दे दिए गए हैं।

दूसरी रिपोर्ट लगाई कि, नई कालोनी में अभी विद्युतीकरण की योजना नहीं है।ऐसे में माग की गयी कि, विद्युत् विभाग द्वारा शिकायत का झूठा निस्तारण करने पर कार्रवाई हो तथा गोरखनाथ गली में जलभराव की समस्या दूर कराई जाए।

इस दौरान बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर, समाजसेवी एड मनीष चौहान विनीत चौधरी, आरीफ दिलावर आदि मौजूद रहे।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

साप्ताहिक मार्केट बंदी प्रभावी हो, श्रमिकों को मिले अवकाश, शिकायत के झूठे निस्तारण पर हो कार्यवाही

ज्ञापन में बताया गया है कि,सीएम पोर्टल पर शहर की बस्ती आजाद नगर, गली गोरखनाथ मंदिर वाली में बिजली लाईन व विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत का बिजली विभाग द्वारा दो तरीके से निस्तारण किया गया।

बड़ौत,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी को प्रभावी ढंग से लागू कराते हुए दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया गया।वहीं मांग की गई कि, आदेश का कथित तौर पर फोलो नहीं कराने वाले श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार भदौरिया के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में बताया गया है कि,सीएम पोर्टल पर शहर की बस्ती आजाद नगर, गली गोरखनाथ मंदिर वाली में बिजली लाईन व विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत का बिजली विभाग द्वारा दो तरीके से निस्तारण किया गया। पहले बताया कि, गली की स्ट्रीट लाइट ठीक कर दी गई है तथा विद्युत कनेक्शन दे दिए गए हैं।

दूसरी रिपोर्ट लगाई कि, नई कालोनी में अभी विद्युतीकरण की योजना नहीं है।ऐसे में माग की गयी कि, विद्युत् विभाग द्वारा शिकायत का झूठा निस्तारण करने पर कार्रवाई हो तथा गोरखनाथ गली में जलभराव की समस्या दूर कराई जाए।

इस दौरान बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा, कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर, समाजसेवी एड मनीष चौहान विनीत चौधरी, आरीफ दिलावर आदि मौजूद रहे।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES