बागपत,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ,एक पेड़मां के नाम ,अभियान के तहत पौधरोपण के क्रम में, पोषक तत्वों एवं औषधीय गुणों से भरपूर सहजन के पौधों का रोपण भी वन विभाग द्वारा संबंधित विभागों को वितरित कर किया जा रहा है। इसी क्रम में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना’ एवं ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ के लाभार्थियों द्वारा 02-02 सहजन के पौधों का रोपण करने का लक्ष्य दिया गया है।
आज कलेक्ट्रेट परिसर में परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा को वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र अधिकारी सरवन कुमार, सुनेंद्र कुमार ने यह पौधे कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए।वहीं सहजन वृक्ष के फली, पत्ती, फूल, छाल, जड़, बीज एवं गोंद के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |