Monday, September 1, 2025

National

spot_img

जनपद बागपत में अनूठी पहल स्वच्छता, सेवा और श्रद्धा के समन्वय से महाशिवरात्रि पर्व पर स्वच्छता यज्ञ संपन्न

जलाभिषेक के पश्चात गर्भगृह में चढ़ाई गई पूजा सामग्री को वैज्ञानिक तरीके से छांटा गया।फल, फूल एवं अन्य जैविक सामग्री गौशालाओं को भेजी गई।

बागपत,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। स्वच्छता और सनातन संस्कृति के समन्वय के साथ चार दिवसीय महाशिवरात्रि महापर्व इस वर्ष जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, पुरा में ऐतिहासिक व भव्य कांवड़ मेला पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ संपन्न हुआ। इस बार यह आयोजन जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई।

हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों से आए लाखों श्रद्धालु कांवड़िए पवित्र गंगाजल के साथ पैदल यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। जलाभिषेक के पश्चात गर्भगृह में चढ़ाई गई पूजा सामग्री को वैज्ञानिक तरीके से छांटा गया।फल, फूल एवं अन्य जैविक सामग्री गौशालाओं को भेजी गई।

धतूरा, बेलपत्र आदि को मंदिर परिसर में ही भूमिगत किया गया ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुंचे। प्लास्टिक बोतलों व चप्पलों को एकत्र कर रीसाइक्लिंग हेतु कबाड़ी को विक्रय किया गया और प्राप्त धनराशि को मंदिर समिति कोष में दान स्वरूप समर्पित किया गया।

बता दें कि, जिलाधिकारी द्वारा बागपत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर के मेले आदि कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नामित किया गया था। केके भड़ाना के नेतृत्व में जनपद की 9 नगर निकायों से आए 126 सफाई कर्मचारियों ने सफाई योद्धा के रूप में सेवा दी। श्रद्धा और समर्पण के साथ इन सफाईकर्मियों ने मेले के पश्चात मंदिर परिसर व सम्पूर्ण क्षेत्र को अत्यंत स्वच्छ बनाए रखा।

अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि श्रद्धा और स्वच्छता एक साथ चल सकते हैं। बागपत की इस अभिनव पहल से भविष्य के आयोजनों को जीरो वेस्ट मॉडल अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

जनपद बागपत में अनूठी पहल स्वच्छता, सेवा और श्रद्धा के समन्वय से महाशिवरात्रि पर्व पर स्वच्छता यज्ञ संपन्न

जलाभिषेक के पश्चात गर्भगृह में चढ़ाई गई पूजा सामग्री को वैज्ञानिक तरीके से छांटा गया।फल, फूल एवं अन्य जैविक सामग्री गौशालाओं को भेजी गई।

बागपत,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। स्वच्छता और सनातन संस्कृति के समन्वय के साथ चार दिवसीय महाशिवरात्रि महापर्व इस वर्ष जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, पुरा में ऐतिहासिक व भव्य कांवड़ मेला पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ संपन्न हुआ। इस बार यह आयोजन जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में “जीरो वेस्ट इवेंट” के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई।

हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों से आए लाखों श्रद्धालु कांवड़िए पवित्र गंगाजल के साथ पैदल यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। जलाभिषेक के पश्चात गर्भगृह में चढ़ाई गई पूजा सामग्री को वैज्ञानिक तरीके से छांटा गया।फल, फूल एवं अन्य जैविक सामग्री गौशालाओं को भेजी गई।

धतूरा, बेलपत्र आदि को मंदिर परिसर में ही भूमिगत किया गया ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुंचे। प्लास्टिक बोतलों व चप्पलों को एकत्र कर रीसाइक्लिंग हेतु कबाड़ी को विक्रय किया गया और प्राप्त धनराशि को मंदिर समिति कोष में दान स्वरूप समर्पित किया गया।

बता दें कि, जिलाधिकारी द्वारा बागपत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर के मेले आदि कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नामित किया गया था। केके भड़ाना के नेतृत्व में जनपद की 9 नगर निकायों से आए 126 सफाई कर्मचारियों ने सफाई योद्धा के रूप में सेवा दी। श्रद्धा और समर्पण के साथ इन सफाईकर्मियों ने मेले के पश्चात मंदिर परिसर व सम्पूर्ण क्षेत्र को अत्यंत स्वच्छ बनाए रखा।

अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि श्रद्धा और स्वच्छता एक साथ चल सकते हैं। बागपत की इस अभिनव पहल से भविष्य के आयोजनों को जीरो वेस्ट मॉडल अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES