बिनौली,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद के राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सांसद डा राजकुमार सांगवान के नेतृत्व में केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर खेती किसानी से जुडी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
रालोद सांसद डा राजकुमार सांगवान के साथ सुरेंद्र सिंह प्रधान, रालोद क्षेत्रीय सचिव नरेश चौधरी, गुल्लु राणा प्रधान, मोहित राणा, सुरेंद्र फ़ौजी आदि कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली संसद भवन जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला।
इस दौरान किनौनी व मलकपुर निजी चीनी मिलों से गन्ने का बकाया भुगतान अविलंब कराने, किसानो की गन्ने की फसल पर ड्रोन से छिड़काव कराने, फसलों के वाजिब दाम दिलवाने, किसान क्रेडिट कार्ड पर सब्सिडी में बैकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई। कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |