Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

मंजू एवं विजयलक्ष्मी के सर पर सजा तीज क्वीन का ताज, तीज महोत्सव उमंग, स्नेह व प्यार का पर्व

बागपत,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321 सी 1 की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लॉटरी द्वारा मुख्य अतिथि ला शशि सिसोदिया एवं ला मीरा सिंह ने तीज क्वीन का चयन किया, जिसमें विजय लक्ष्मी माता ला अमन गोयल एवं मंजू देवी धर्मपत्नी ला प्रदीप कुमार के सर पर तीज क्वीन का ताज पहनाकर एवं उपहार देकर बधाई दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरपर्सन ला डॉ कमला अग्रवाल एवं अर्चना गर्ग मुख्य संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता संयोजक ला अलका गुप्ता ने बताया कि, पुरस्कार सरला जैन क्षमता गोयल डॉ कमल अग्रवाल को तंबोला में अर्चना गर्ग अंकित गोयल सपना जैन दीपाली गोयल रेखा वर्मा सीमा को पुरस्कार प्रदान किया गया। चमत्कारी ताश में प्रीति जिंदल रेखा शर्मा रेखा वर्मा को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रीजन चेयरमैन ला डॉ जेएस शर्मा मंजू शर्मा ला पंकज गुप्ता ला डॉ मयंक गोयल मयंक गुप्ता श्रीपाल वर्मा डॉ रामलाल संजय गर्ग संतोष गुप्ता कोमल गोयल दीपाली गोयल आदि उपस्थित रहे। महिलाओं ने नृत्य करके उत्साह एवं उमंग से कार्यक्रम का समापन किया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

मंजू एवं विजयलक्ष्मी के सर पर सजा तीज क्वीन का ताज, तीज महोत्सव उमंग, स्नेह व प्यार का पर्व

बागपत,25 जुलाई 2025 (यूटीएन)। अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321 सी 1 की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लॉटरी द्वारा मुख्य अतिथि ला शशि सिसोदिया एवं ला मीरा सिंह ने तीज क्वीन का चयन किया, जिसमें विजय लक्ष्मी माता ला अमन गोयल एवं मंजू देवी धर्मपत्नी ला प्रदीप कुमार के सर पर तीज क्वीन का ताज पहनाकर एवं उपहार देकर बधाई दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरपर्सन ला डॉ कमला अग्रवाल एवं अर्चना गर्ग मुख्य संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता संयोजक ला अलका गुप्ता ने बताया कि, पुरस्कार सरला जैन क्षमता गोयल डॉ कमल अग्रवाल को तंबोला में अर्चना गर्ग अंकित गोयल सपना जैन दीपाली गोयल रेखा वर्मा सीमा को पुरस्कार प्रदान किया गया। चमत्कारी ताश में प्रीति जिंदल रेखा शर्मा रेखा वर्मा को पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रीजन चेयरमैन ला डॉ जेएस शर्मा मंजू शर्मा ला पंकज गुप्ता ला डॉ मयंक गोयल मयंक गुप्ता श्रीपाल वर्मा डॉ रामलाल संजय गर्ग संतोष गुप्ता कोमल गोयल दीपाली गोयल आदि उपस्थित रहे। महिलाओं ने नृत्य करके उत्साह एवं उमंग से कार्यक्रम का समापन किया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES