Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

बंदियों को दी शिक्षण सामग्री ,बागपत जेल में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम व बंदियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन

खेकड़ा,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला कारागार बागपत में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर चुके बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, बल्कि नए सत्र के लिए पंजीकृत बंदियों को पाठ्य एवं लेखन सामग्री भी प्रदान की गई।

फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में विजय आनंद वर्मा, रामलखन और मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तीर्ण बंदियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य, उपकारागार अधीक्षक प्रशांत कुमार, कुन्दन सिंह और रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जेल प्रशासन ने शिव नाडर फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, शिक्षा के माध्यम से बंदियों को मुख्यधारा में जोड़ने का यह एक सराहनीय कदम है, जो उनके भविष्य को दिशा देने में सहायक होगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बंदियों को दी शिक्षण सामग्री ,बागपत जेल में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम व बंदियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन

खेकड़ा,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला कारागार बागपत में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर चुके बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, बल्कि नए सत्र के लिए पंजीकृत बंदियों को पाठ्य एवं लेखन सामग्री भी प्रदान की गई।

फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में विजय आनंद वर्मा, रामलखन और मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तीर्ण बंदियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य, उपकारागार अधीक्षक प्रशांत कुमार, कुन्दन सिंह और रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जेल प्रशासन ने शिव नाडर फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, शिक्षा के माध्यम से बंदियों को मुख्यधारा में जोड़ने का यह एक सराहनीय कदम है, जो उनके भविष्य को दिशा देने में सहायक होगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES