बागपत,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रालोद के स्थानीय सांसद डा राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को युवा एवं खेल मंत्री मनसुख लाल मंडाविया से मुलाकात कर धनौरा टीकरी की आर्चरी अकादमी में इनडोर हॉल, हॉस्टल और जिम बनाने की मांग की। सांसद डा राजकुमार सांगवान ने मंत्री को बताया कि ,राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ,वेदवान आर्चरी अकादमी, धनौरा टीकरी, बागपत के संस्थापक हैं। उनके दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव हैं।
जिनमें अकादमी में 90 मीटर x 30 मीटर इन्डोर हॉल, 100 बेड हॉस्टल, साइंस लैब, जिम एवं प्रशासनिक ब्लॉक की स्थापना कराई जाए। इसके अलावा डॉक ब्लॉक्स पर फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म, 50 मीटर व 70 मीटर टारगेट, पैरा-अनुकूल रैम्प बनाए जाएं। दोनों प्रस्ताव सरकारी भूमि पर प्रस्तावित हैं।
सांसद डा सांगवान ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, वेदवान आर्चरी अकादमी के कोच कुलदीप वेदवान के मार्गदर्शन में टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत को पहला पैरालंपिक तीरंदाजी पदक तथा पेरिस 2024 में राकेश व शीतल देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। इनके शिष्यों में अर्जुन व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी भी हैं, जो देश में मेडल ला रहे हैं। ऐसे में यहां पर सुविधाएं बढ़ेंं, तो ओर भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी देश को मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को सकारात्मक जवाब दिया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |