बागपत,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को जबरन मर्ज करने तथा विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनों की बेतरतीब छंटनी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा ने मोर्चा खोल दिया है। महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव के स्पष्ट निर्देश पर जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथा प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन जिलाधिकारी बागपत के माध्यम से सौंपा गया, जिसमें इस जनविरोधी निर्णय को अविलंब वापस लेने की माँग की गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महिला सभा की जिलाध्यक्षा डा सीमा यादव दर्जनों कार्यकर्ताओ एंव पदाधिकारी श्रीमती नीलम धामा उपाध्यक्ष,मुकेश देवी उपाध्यक्ष पायल धामा,हुमा, शालू तरन्नुम, रचना देवी ,सीमा देवी , राजवती देवी ,शमीम इकबाल ,सविता विमलेश,आदि ने भाग लेकर सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि “डबल इंजन की सरकार” शिक्षा का अधिकार छीनकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक तबकों के बच्चों को अंधकार की ओर धकेल रही है। वहीं वर्षों से समर्पित भाव से कार्य कर रही रसोइया बहनों को बेरोजगार कर उनके परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा किया जा रहा है। महिला सभा ने साफ किया कि, यदि सरकार ने जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिए, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को तेज़ किया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |