पीलीभीत/ बिलसंडा,23 जुलाई 2025 (यूटीएन)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के द्वारा बिगुल बजा दिया गया है शासन प्रशासन के द्वारा स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था न कराई जाने पर तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बांके बिहारी ट्रस्ट की बिलसंडा कस्बा से लेकर तहसील बीसलपुर के अलावा पूरे जनपद में करोड़ों की जमीन पड़ी हुई है कई कई लोगों ने ट्रस्ट की सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कबजा जमा लिया शासन को अब जल्द से जल्द बिलसंडा कस्बा स्थित रामलीला मैदान के समीप खाली पड़ी ट्रस्ट की जमीन पर स्थाई सब्जी मंडी के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था न किए जाने पर व्यापारी पूरी दम खम के साथ आंदोलन करने पर विवश होंगे इतना ही नहीं व्यापारी बोले ग्राम घनश्यामपुर में मीना बाजार अवैध तरीके से संचालित की जा रही है.
जिसके चलते व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है ग्राहकों ने नगर में आना ही बंद कर दिया मीना बाजार को बंद करवाएं जाने की मांग की गई व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के द्वारा बिलसंडा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से नगर की दो प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई जिसकी जिला मुख्यालय पर गुण सुनाई देगी l
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जिलानी जी के द्वारा जिलाधिकारी से की गई मीटिंग के दौरान पूर्व में भी नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बिलसंडा कस्बा के रामलीला मैदान के समीप बांके बिहारी ट्रस्ट की जमीन पर सब्जी मंडी लगवाई जाने की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने आज तक इस और ध्यान नहीं दिया और मामले को ठंडे बस्ते में दबा दिया l
वहीं दूसरी और आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा के चेयर मैन दिनेश कुमार उर्फ डीके गुप्ता ने बिलसंडा थाना पर 3 माह पूर्व पहुंचे जिलाधिकारी से ट्रस्ट की भूमि को नगर पंचायत प्रशासन को किराए पर देकर स्थाई सब्जी मंडी लगाई जाने की मांग की थी नतीजा वही मामले को ठंडे बस्ते में डालकर ठंडा कर दिया लेकिन अब मामला फिर तूल पकड़ गया है ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी के व्यापारियों ने निजी स्थान पर लग रही सब्जी मंडी मैं दुकानदारों से हो रही अवैध वसूली के चलते नगर में सब्जी लाना ही बंद कर दिया है l
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |