खेकड़ा,22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा खेल स्टेडियम के पास सोमवार को सेव से भरा एक ट्रक गहरी खाई में पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में भरे सेव लूटे जाने से बचा लिए।
जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी सेव व्यापारी पवन कुमार ने कोलकाता के लिए ट्रक में सेव की पेटियाँ रवाना की थीं। सहारनपुर के नकुड निवासी चालक सुशील ट्रक चला रहा था, उसके साथ सहचालक शिवम भी था।
इसबीच खेकड़ा क्षेत्र में ट्रक का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सुशील व सहचालक शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे ट्रक से सेव की लूट की आशंका टल गई। व्यवसायी पवन कुमार को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |