Monday, September 1, 2025

National

spot_img

उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर कांवड़ियों व सेवादारों पर बिजली विभाग को जरा भी तरस नहींं आया

बडौत,22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। महादेव का महापर्व यानि महाशिवरात्रि और उसपर भी बिजली की आंख मिचौनी के बदले पूरी तरह गायब? यह सवालिया निशान योगी सरकार पर तो हो नहींं सकता, क्योंकि उन्होंने एक पखवाड़े पूर्व ही कह दिया था कि, जहां भी कांवड चढाई जाती हों, वहां बिजली सप्लाई लगातार हो। इसके बावजूद बिजली विभाग, पता होते हुए भी गठीना के मंदिर परिसर ही नहींं, आसपास की भी बिजली गायब किये रहा।

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने बताया कि, उनके गाँव के शिव मंदिर में कांवड़िया आते हैं, जल चढाते हैं तथा धार्मिक आयोजन करते हैं।

ऐसे में मेले का आनंद और गंगा जलाभिषेक भी होता रहता है, किंतु बिजली विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश से लेकर श्रद्धालुओं के निवेदन तक को कोई तवज्जो नही दी, जिससे ग्रामीणों में रोष है कि, उमस और गर्मी के मारे कांवड़ियों व सेवाभाव रखने वाले पसीने से तरबतर रहे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी करने की बात कही है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर कांवड़ियों व सेवादारों पर बिजली विभाग को जरा भी तरस नहींं आया

बडौत,22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। महादेव का महापर्व यानि महाशिवरात्रि और उसपर भी बिजली की आंख मिचौनी के बदले पूरी तरह गायब? यह सवालिया निशान योगी सरकार पर तो हो नहींं सकता, क्योंकि उन्होंने एक पखवाड़े पूर्व ही कह दिया था कि, जहां भी कांवड चढाई जाती हों, वहां बिजली सप्लाई लगातार हो। इसके बावजूद बिजली विभाग, पता होते हुए भी गठीना के मंदिर परिसर ही नहींं, आसपास की भी बिजली गायब किये रहा।

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने बताया कि, उनके गाँव के शिव मंदिर में कांवड़िया आते हैं, जल चढाते हैं तथा धार्मिक आयोजन करते हैं।

ऐसे में मेले का आनंद और गंगा जलाभिषेक भी होता रहता है, किंतु बिजली विभाग ने मुख्यमंत्री के आदेश से लेकर श्रद्धालुओं के निवेदन तक को कोई तवज्जो नही दी, जिससे ग्रामीणों में रोष है कि, उमस और गर्मी के मारे कांवड़ियों व सेवाभाव रखने वाले पसीने से तरबतर रहे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी करने की बात कही है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES