बागपत,22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिला रेड क्रॉस समिति एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने संयुक्त रूप से कांवड़ियों की सेवा करते हुए मंगलवार को पुरा महादेव मंदिर पर भोले बाबा की पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल की प्रेरणा से अमूल मैंगो मिल्क एवं लस्सी के 15000 पैकेटों द्वारा भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। जिसपर श्रद्धालुओं ने बोल बम के साथ ही पीकर आयोजनों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता सचिव जिला रेड क्रॉस समिति एवं एमजेएफ ला पंकज गुप्ता सभापति रेड क्रॉस समिति , डॉ मयंक गोयल कोषाध्यक्ष ,ला संदीप अग्रवाल पूर्व रीजन चेयरमैन ,ला वीरेंद्र त्यागी पूर्व अध्यक्ष ला सचिन सिंगल पूर्व अध्यक्ष ला अमन गोयल आकाश गुप्ता मयंक गुप्ता अजय गुप्ता मोंटी शर्मा ने कांवड़ियों की सेवा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सेंट एंजेल्स के अध्यक्ष अजय गोयल , अंकित जिंदल, अतुल गुप्ता गोल्डी , डॉ विनोद कुमार पूर्व अध्यक्ष गौरव आर्य ,अमित जैन बड़ौत बिल्लू भाई , हंसराज गुप्ता, डॉ प्रीति शर्मा ईश्वर अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, आशुतोष मित्तल ने सहयोग किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |