Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने उठाई दिल्ली- शामली – सहारनपुर के लिए नई ट्रेनों व डबल लाइन की मांग

दिल्ली शामली रेल मार्ग से प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्री ट्रेनों की संख्या बेहद कम है और ट्रेनों के समय में बार-बार बदलाव होता रहता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

खेकड़ा,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बागपत लोकसभा क्षेत्र से रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने दिल्ली शामली एकल रेल लाइन पर दैनिक यात्री ट्रेनों की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन दिया है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि भारी ट्रैफिक दबाव और मालगाड़ियों की अधिक आवाजाही के चलते यात्रियों को ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि दिल्ली शामली रेल मार्ग से प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्री ट्रेनों की संख्या बेहद कम है और ट्रेनों के समय में बार-बार बदलाव होता रहता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

सांसद ने समस्याओं के समाधान के लिए रेल मंत्री से कहा कि ,स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से शामली तक एक नई ट्रेन (एक सुबह, एक शाम) चलाई जाए। अजमेर हरिद्वार योगनगरी एक्सप्रेस को खेकड़ा और बागपत स्टेशन पर भी रोका जाए। बड़ौत रेलवे स्टेशन तक भारी ट्रैफिक को कम करने हेतु एक शटल ट्रेन का संचालन किया जाए। गाड़ी संख्या 64022 (सहारनपुर से दिल्ली), 64026 (शामली से दिल्ली), 14546 (सहारनपुर से दिल्ली) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएं।

एकल रेलवे लाइन को डबल लाइन में परिवर्तित करने की मांग भी उठाई गई है, ताकि मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के ट्रैफिक को संतुलित किया जा सके। गाड़ी संख्या 04023, जो दिल्ली से कासमपुर खेडी तक जाती है, उसे शामली स्टेशन तक बढ़ाया जाए। सांसद ने उम्मीद जताई कि क्षेत्रीय जनता की सुविधा और रेलवे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए रेल मंत्रालय जल्द आवश्यक कदम उठाएगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने उठाई दिल्ली- शामली – सहारनपुर के लिए नई ट्रेनों व डबल लाइन की मांग

दिल्ली शामली रेल मार्ग से प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्री ट्रेनों की संख्या बेहद कम है और ट्रेनों के समय में बार-बार बदलाव होता रहता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

खेकड़ा,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बागपत लोकसभा क्षेत्र से रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने दिल्ली शामली एकल रेल लाइन पर दैनिक यात्री ट्रेनों की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन दिया है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि भारी ट्रैफिक दबाव और मालगाड़ियों की अधिक आवाजाही के चलते यात्रियों को ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि दिल्ली शामली रेल मार्ग से प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन यात्री ट्रेनों की संख्या बेहद कम है और ट्रेनों के समय में बार-बार बदलाव होता रहता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

सांसद ने समस्याओं के समाधान के लिए रेल मंत्री से कहा कि ,स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से शामली तक एक नई ट्रेन (एक सुबह, एक शाम) चलाई जाए। अजमेर हरिद्वार योगनगरी एक्सप्रेस को खेकड़ा और बागपत स्टेशन पर भी रोका जाए। बड़ौत रेलवे स्टेशन तक भारी ट्रैफिक को कम करने हेतु एक शटल ट्रेन का संचालन किया जाए। गाड़ी संख्या 64022 (सहारनपुर से दिल्ली), 64026 (शामली से दिल्ली), 14546 (सहारनपुर से दिल्ली) में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़े जाएं।

एकल रेलवे लाइन को डबल लाइन में परिवर्तित करने की मांग भी उठाई गई है, ताकि मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के ट्रैफिक को संतुलित किया जा सके। गाड़ी संख्या 04023, जो दिल्ली से कासमपुर खेडी तक जाती है, उसे शामली स्टेशन तक बढ़ाया जाए। सांसद ने उम्मीद जताई कि क्षेत्रीय जनता की सुविधा और रेलवे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए रेल मंत्रालय जल्द आवश्यक कदम उठाएगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES