बागपत, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को बागपत जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इस दिन एक से 19 वर्ष तक के करीब साढ़े छह लाख बच्चों और किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। यह अभियान सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ आयोजित होगा।
आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डॉ अनुज गेरा और डीसीपीएम नौशाद ने बताया कि जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल के मार्गदर्शन में अभियान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अभियान में एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी से, दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर लेनी होगी। दवा ब्रेकफास्ट या लंच के बाद दी जाएगी।
14 अगस्त को मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा ताकि पहले दिन छूटे बच्चों को भी दवा दी जा सके। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग और समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग भी सहयोग करेंगे। दवा शिक्षकों, शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निगरानी में खिलाई जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को अभियान दिवस पर स्कूल और आंगनबाड़ी भेजें, ताकि वे कृमि मुक्त होकर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ सकें। आयोजित तैयारी बैठक में डिप्टी सीएमओ डा मसूद अनवर समेत शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |