खेकड़ा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेशभर में राशन डीलरों ने लम्बे समय से सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही मांगों को मनवाने को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत कर दी है। खेकड़ा क्षेत्र के राशन डीलर भी इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में शामिल हुए और रविवार को सभी डीलरों ने कामकाज पूरी तरह ठप रखकर विरोध दर्ज कराया।
राशन डीलर्स का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीने से कमीशन नहीं मिला है, वहीं कमीशन दरों में भी कोई वृद्धि नहीं की गई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसी को लेकर राज्यस्तरीय संगठन के आह्वान पर तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। इस मौके पर अनूप शर्मा, पदम सिंह, विजयपाल, सूरजभान चौहान, संजय शर्मा, मनोज कुमार, नितिन कुमार, प्रवेश, रविंद्र सहित अनेक राशन डीलर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।
डीलरों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें लंबित कमीशन का तत्काल भुगतान किया जाए और कमीशन की दरों में व्यावहारिक बढ़ोतरी की जाए ताकि डीलर व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित कर सकें। साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि मांगें नहीं मानी गईं ,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |