खेकड़ा,20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रेलवे स्टेशन परिसर में लगे प्रतिबंधों और पुलिस के कथित शोषण के विरोध में आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। चालकों ने जीआरपी पुलिस पर शोषण और बेवजह चालान काटने का आरोप लगाया और महकमे के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
ई रिक्शा चालकों ने कस्बे के रेलवे रोड पर एकत्र होकर बताया कि वे वर्षों से रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के पास से सवारी बैठाते हैं और अपना परिवार चलाते आ रहे हैं, लेकिन जीआरपी पुलिस उन्हें जबरन स्टेशन से भगा देती है। इसबीच यदि कोई चालक परिसर में घुसता है तो उसका चालान काट दिया जाता है।
चालकों ने कहा कि, इस कार्रवाई से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है और उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्टेशन पर सीमित और नियोजित व्यवस्था के तहत ई-रिक्शा संचालन की अनुमति देने की मांग की।
इस दौरान फिरोज, संजय, सनी, सतीश, सलीम, राज सिंह, प्रकाश, बंटी,जावेद कुलदीप, मुस्तकीम, अयूब, शाहिद, अक्षय सहित कई ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन से अपील की कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |