बागपत,20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लायंस क्लब मंडल 321 सी 1 के अध्यक्ष पीएमजेएफ ला विनय सिसोदिया के आह्वान पर वृक्षारोपण (हरैला ) पखवाड़े का शुभारंभ वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में मंडलीय अध्यक्ष के सलाहकार एवं कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि प्राण वायु वृक्षो से ही मिलती है व वृक्ष औषधियाँ एवं फल भी देते हैं। पीएमजेएफ ला पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, अध्यक्ष संजय गोयल के संकल्प के अनुसार वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत कई बार वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष स्व चौधरी ईश्वर सिंह की स्मृति में भी पौधारोपित किया गया। कार्यक्रम में ला डॉक्टर रामलाल ला आशुतोष मित्तल ला विभोर जिंदल प्रदीप कुमार ला डॉक्टर मयंक गोयल कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी एवं कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक संजय सैनी रामकिशोर बाला देवी ने सहयोग किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |