बिनौली, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रालोद के क्षेत्रीय महासचिव एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ अनिल आर्य ने बरनावा में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ अनिल आर्य ने कहा कि कांवड़ यात्रा ,भारतीय संस्कृति में आस्था और श्रद्धा की प्रतीक है और इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा करना अत्यंत पुण्य का कार्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सेवा कर हम भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी से संस्कारों का विकास होता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। डॉ अनिल आर्य ने शिविर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा, जलपान, विश्राम व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और सभी वालंटियर्स की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल सेवा का माध्यम है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सहयोग का भी संदेश देता है।
इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। कार्यक्रम संयोजक लोकेश शर्मा, हरबीर सिंह मालिक, डॉ सुशील वत्स, अमित तोमर, विपिन तोमर, मोनू राणा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |