मथुरा,20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। विभाग ने सभी बच्चों को मुक्त कराकर दुकानदारों को बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत नोटिस जारी किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूर्य प्रकाश पांडेय और प्रकाश चंद ने अभियान का नेतृत्व किया। टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य शामिल थे। श्रम विभाग की टीम ने शुक्रवार को छत्ता बाजार में दुकानों और ठेलों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान 8 नाबालिग बच्चे काम करते हुए मिले। सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। व्यापार मंडल ने इस कार्रवाई का विरोध किया और व्यापारियों का कहना है कि ये बच्चे दुकानदारों के परिवार से हैं। व्यापार मंडल के गजेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग को पहले चेतावनी देनी चाहिए थी की विभाग ने जांच शुरू कर दी है। श्रम विभाग के अधिकारी M.L. Pal से संपर्क नहीं हो सका।