खेकडा, 02 मई 2023 (यूटीएन)। समाजसेवी संस्था ईशपुत्र और एडीके जैन आई हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को निशुल्क निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद आपरेशन
कैम्प में 195 लोगों ने आंखों की जांच कराई तथा 81 लोगों को आपरेशन के लिए चयनित कर भर्ती किया गया।
ईशपुत्र संस्था के समाजसेवी नगीन गुप्ता ने बताया कि, निशुल्क आपरेशन को चयनित 81 मरीजो के अलावा अन्य मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। टीम में डा रूमा
गुप्ता, डा शालिनी अग्रवाल, डागीता, डा सिद्धार्थ, बृजभूषण अग्रवाल, सुधीर गुप्ता आदि ने सहयोग दिया।