[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा महिला चरखा समिति, अवार्ड शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन

निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा महिला चरखा समिति, जेपी निवास के सभागार पटना मैं इंटरनेशनल लीडरशिप एनवायरनमेंट और अवार्ड शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन

पटना, 17 मई 2023 (यूटीएन)। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा महिला चरखा समिति, जेपी निवास के सभागार पटना मैं इंटरनेशनल लीडरशिप एनवायरनमेंट और अवार्ड शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों से पर्यावरणविद् समाजसेवी उपस्थित थे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामकृष्ण साह यूनाइटेड नेशन रिप्रेजेंटेटिव, न्यूयॉर्क ने पर्यावरण को एक दुनिया में भर्ती की बहुत बड़ी समस्या बताएं एवं सबसे यह कहा कि हमें संकल्प लेना होगा अपने जीवन में ना कि पर्यावरण बच सके और आने वाली पीढ़ी खुशहाल हो सके इस मुद्दे पर सरकार को भी विशेष ध्यान देनी पड़ेगी | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर सौरभ पांडे निदेशक धरा धाम इंटरनेशनल थाईलैंड ने कहा की पर्यावरण कोई छोटी समस्या नहीं है |

इस समस्या का मात्र एक ही उपाय है हर व्यक्ति और युवा जागरूक रहें अगर इस बातों पर हम ध्यान नहीं देते हैं विगत आने वाले समय में धरती से मनुष्य पशु पक्षी सब लुप्त हो जाएंगे | निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के निदेशक डॉ नीरज गुप्ता ने पर्यावरण हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर चर्चा की गई | तथा साथ ही साथ पर्यावरण को हम अपने जीवन में कैसे लागू करेंगे विचार किया गया घर-घर तक पर्यावरण का संदेश कैसे दिया जाए इस विषय पर चर्चा की गई | कार्यक्रम में बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मुख्तारउल हक पर्यावरण को कैसे बचाया जाए उसकी जानकारी दी एवं उन्होंने बताया सबसे पहले हमें आने वाले जनरेशन युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होगा | समाजसेवी राकेश त्रिपाठी ने बताया कि |

पर्यावरण को बचाने के लिए हमें सबसे पहले अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम करने का संकल्प लेना होगा और यह कार्य खुद से शुरू किया जाए | नालंदा कॉलेज के प्रोफेसर अनिल कुमार अकेला ने पर्यावरण हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है इसे हम स्कूल कॉलेज और इंस्टिट्यूट में इस कार्यक्रम को बराबर करते रहना चाहिए ताकि आने वाले जनरेशन को पर्यावरण के महत्व जान सके और आगे हम पर्यावरण के प्रति सचेत हो सके | कार्यक्रम में दिल्ली,पटना और अन्य राज्यों से पत्रकारों ने भी भाग लिया | कार्यक्रम में उपस्थित कई राज्यों से आए हुए पर्यावरणविद समाजसेवी को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया | इस सम्मान क्रम में आए हुए समाजसेवी को ग्लोबल ह्यूमनट्रीन अवॉर्ड्स, बेस्ट शिक्षक अवार्ड, बेस्ट बिजनेसमैन अवार्ड, वूमेन ग्लोरी अवार्ड |

इंटरनेशनल सोशल सर्विस आईकॉनिक अवार्ड, स्वामी विवेकानंद सेवा सम्मान एवं 10 विशिष्ट अतिथियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है | कार्यक्रम में इंदौर से प्रोफेसर मीनाक्षी सोलंकी, विद्या तंवर महाराष्ट्र, शुभांगी आपके छत्तीसगढ़, नूर आलम महाराष्ट्र, नालंदा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.प्रशांत कुमार, गोरखपुर से अविनाश श्रीवास्तव, एहसान अहमद प्रोफेसर दिनेश बब्बन देवरी महाराष्ट्र आशा शुक्ला ऋषिकेश, विजय भींगे नासिक महाराष्ट्र के साथ बिहार के कई जिलों से शेखपुरा से बबलू कुमार, बिहार शरीफ से सुदर्शन कुमार, सुपौल से रामप्रकाशरवि के साथ बेतिया शहर से जिला अध्यक्ष मनोज बरनवाल, शिव कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद के साथ कई पर्यावरणविद उपस्थित थे | निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर द्वारा कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर किया गया | कार्यक्रम की समाप्ति में सभी सदस्य द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया गया |

कोरापुट-पत्रकार, (त्रिनाथ पटनायक) |   

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें