बागपत, 06 मई 2023 (यूटीएन)। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के रालोद प्रत्याशी एड ताजुद्दीन की छवि साम्प्रदायिक सौहार्द और एक दूसरे के मजहब को सम्मान देने वाले आदर्श नागरिक के रूप में भी उभर कर सामने आई है, जिसके चलते सर्वधर्म समभाव मानने वाली गंगा जमुनी तहजीब के लोगों द्वारा
खूब सराही जा रही है | रालोद प्रत्याशी एड राजुद्दीन ने जहां अपने पिछले कार्यकाल में विकास कार्यों को जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता देकर नगरवासियों की वाहवाही लूटी थी, वहीं उनको दूसरे समाज के धार्मिक और सामाजिक समारोह में बढ चढकर हिस्सेदारी ने लोगों के जहन में ही नहींं मन में स्थान बनाया है |
दूसरी ओर रालोद के संस्थापक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित शांति यज्ञ में उनकी उपस्थिति ही नहींं बल्कि यज्ञ में यज्ञमान की भूमिका निभाते देख रालोद कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से कहा कि, रालोद के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि भी हर
किसी के मजहब का सम्मान करते हुए गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर हैं | रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि, धार्मिक सौहार्द व भाईचारे की मिसाल कायम रखने में बागपत की अहम भूमिका रही है |
जिसका श्रेय एड राजुद्दीन जैसे जनप्रतिनिधियों को भी जाता है | नगर के सिटी प्लाजा, मुरादनगर रोड, टीचर्स कालोनी में जनसंपर्क के दौरान रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि, एड राजुद्दीन फिर एकबार विकास और सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, इसके लिए सभी के सामूहिक प्रयास होने के साथ ही उनके चुनाव
चिन्ह हैंडपंप पर मोहर लगाने का आह्वान भी किया | इस अवसर पर राकेश कुमार, विजय गौड, दीपक शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के नेता कैलाश चंद कौशिक, विकास वशिष्ठ, ब्रह्मकुमार पाबला, जयपाल शर्मा, अनिरुद्ध आदि भी मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |